विशेषताएं
सीमित भुगतान वाली आजीवन पॉलिसियों की तरह इस मामले में भी प्रीमियम का भुगतान या तो एकमुश्त या पॉलिसी अवधि से कम अवधि तक सीमित रहता है. परंतु, बंदोबस्त, पॉलिसी की अवधि के अंत में अथवा पॉलिसी की अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही पॉलिसी धारक की मृत्यु पर, ही देय होता है.
यदि तीन वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद प्रीमियम भुगतान बंद कर दिया जाता है, तो पॉलिसी में वर्णित वर्षो की संख्यानुसार बीमाधन के अनुपात में भरी गयी प्रीमियम धनराशि के बराबर एक मुफ़्त पेड-अप पॉलिसी स्वत: ही घटी हुयी बीमित रकम की सुरक्षा के लिये उपलब्ध करा दी जायेगी, बशर्ते संलग्न बोनस को छोड़कर चुकता धनराशि रु. 250/- से कम न हो.
इस तरह घटी हुयी पेड-अप पॉलिसी इसके बाद घोषित लाभाशों में भागीदारी नहीं करेगी, लेकिन पॉलिसी पर पहले से ही घोषित बोनस सम्मिलित रहेंगे.