विशेषताएँ
आम बन्दोबस्ती पॉलिसियों के विपरीत जिनमें विघमानता हितलाभ बन्दोबस्ती अवधि के अंत में ही दिये जाते हैं, यह पॉलिसी निम्नानुसार नियमित समयांतराल पर आँशिक विघमानता हितलाभ पॉलिसी धारक के जीवित रहने तक प्रदान किये जाते हैं।
२० वर्ष की अवधि की धन वापसी पॉलिसी में (सारिणी ७५ ) हर पांचवें साल बीमा धनराशि की २० प्रतिशत धनराशि देय होती है। शेष ४० प्रतिशत, संचित बोनस के साथ बीसवें वर्ष देय होता है।
२५ वर्ष की अवधि की धन वापसी पॉलिसर्ीीं में (सारिणी ९३ ) बीमा धनराशि के १५ प्रतिशत हर पांचवें वर्ष, यानी पांचवें,दसवें, पंद्रहवें और बीसवें वर्ष देय होती है। शेष ४० प्रतिशत धनराशि, संचित बोनस के साथ पच्च्ीसवें वर्ष देय होती है।
इस तरह की पॉलिसियों की मुख्य विशेषता यह होती है कि पॉलिसी की अवधि के दौरान कभी भी बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर मृत्यु दावे के समय पूरी बीमा धनराशि देय होती है और उसमें से पहले ही दिये जा चुके विद्यमानता हितलाभ घटाये नहीं जाते। इसी तरह देय बोनस का आकलन भी पूरी बीमा धनराशि पर किया जाता