विशेषताऐ यह ऐसी योजना है, जिसमें योजना की अवधि से अधिक अवधि के लिये भरी गयी प्रीमियमों की रकम बीमा अवधि के दौरान किश्तों में वापस कर दी जाती हैं और न सिर्फ पॉलिसी की अवधि भर, बल्कि उसकी विस्तारित अवधि के दौरान भी बीमा सुरक्षा उपलब्ध होती है।