गोपनीयता नीति
- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की इस वेबसाईट( www.licindia.com ) का संचालन प्राइवेसी पॉलिसी से होता है. इस वेबसाइट के उपयोगकर्ता के चयन और किसी भी व्यक्ति को इस वेबसाइट पर सेवाएं इस्तेमाल करने देने की अनुमति देने या न देने का अधिकार एलआइसी के पास सुरक्षित है.
- एलआइसी आपकी निजता की सुरक्षा तथा आपको एक शक्तिशाली, सुरक्षित, ऑनलाइन अनुभव दिलाने की दिशा में कार्य करने को प्रतिबद्ध है. हमारी कुछ सेवाओं के उपयोग के लिए आपको अपनी निजी शिनाख्त का सरल विवरण देकर साइन अप करना होगा. हमें यह मामूलीजानकारी ऑनलाइन सेवाओं के संचालन के लिए चाहिए और आपसे अनुरोध है कि आप यह जानकारी , किसी परिवर्तन की सूरत में, अपडेट करते रहें. आसान क्लिक के .जरिये अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप हमें हमेशा अपने संपर्क में रहने में मदद करते हैं. www.licindia.com लोगों के बारे में निजी जानकारी एकत्रित नहीं करती, केवल जब लोग अपनी इच्छा से यह जानकारी देते हैं तो दूसरी बात है. यह कई तरीकों से होता है , उदाहरण के लिए , प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण हेतु, साइट या सेवाओं के सब्सिक्रिप्शन की पंजीकरण प्रक्रिया के लिए, सामुदायिक डाक (उदाहरण के लिए, संदेश बोर्ड), सुझाव, और मत व्यक्त करने संबद्ध गतिविधियों में. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एलआइसी.कॉम के उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी असंबद्ध तीसरे पक्ष को तब तक बेची या हस्तांतरित नहीं की जाएगी जब तक उपयोगकर्ता को यह स्वीकार्य न हो या फिर जानकारी लेते समय उसे बताया न गया हो. एलआइसी आपकी निजी जानकारी या सेवा के आपके द्वारा इस्तेमाल को निजी एवं विश्वसनीय मानती है और इसकी जांच, संपादन नहीं करती या तीसरे पक्ष से नहीं बांटती, ऐसा केवल तब किया जाता है जब किसी कानूनी या नियामक प्रक्रिया के लिए या फिर अन्य उपयोगकर्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए अथवा सेवा शर्तें जो
- www.licindia.com के सभी उपयोगकर्ताओं पर लागू हैं, को लागू करने के लिए .जरूरी हो. विशेष रूप से स्वीकृति न ली गई हो अथवा कार्य एवं नियामक कारणों से आवश्यक न हो तो एलआइसी आपको बिना मांगे कोई जानकारी नहीं प्रेषित करेगा. अगर उपयोगकर्ता मना नहीं करता तो, एलआइसी उपयोगकर्ता के किसी भी ई-मेल पते पर सेवाओं और उत्पादों के संबंध में जानकारी समय समय पर प्रेषित कर सकती है. उपयोगकर्ता चाहें तो ऐसे ई-मेल की प्राप्ति www.licindia.comको समुचित निर्देश देकर रोक सकते हैं.
- एलआइसी बेनामी आंकड़े जमा कर सकती है, जो आपकी निजी शिनाख्त न करते हों. एलआइसी के पास यह अधिकार सुरक्षित है कि वह साइट के विभिन्न क्षेत्रों के इस्तेमाल के संदर्भ में उपयोगकर्ता के व्यवहार व विशेषताओं का आंकड़ेवार विश्लेषण करे और यह जानकारी विज्ञापनदाताओं को दे कि उनके विज्ञापन कितने लोगों ने देखे हैं या उन पर क्लिक किया है. इस विश्लेषण से हम तीसरे पक्ष को केवल .जरूरी डाटा ही देंगे. एलआइसी उपयोगकर्ताओं को संदेश, ई-मेल, जानकारी प्रेषित करने, चैट सत्रों, समाचार समूहों और अन्य समूह गतिविधियों में साइट पर एवं साइट से बाहर हिस्सा लेने हेतु विशेष सेवाएं दे सकती है. ऐसी गतिविधियों के दौरान, आप अपने निजी प्रोफाइल में दी जानकारी के अलावा भी निजी जानकारी दे सकते हैं. www.licindia.com की निजता नीति से इन गतिविधियों के .जरिये भेजी गई जानकारी को निकाला जाएगा. www.licindia.com अन्य साइट के लिंक भी मुहैया कराती है लेकिन उनके लिए एलआइसी, सार्वजनिक व्यवहार एवं शालीनता के उनके पैमानों या उनके निजी डाटा सुरक्षा नीति या ऐसे डाटा के इस्तेमाल के लिए, .जिम्मेदार नहीं होगी. जब आप हाइपरटेक्स्ट लिंक के जरिये किसी और वेबसाइट पर जाते हैं तो आप स्वीकार करते हैं कि ऐसा आप अपने जो.खिम पर करते हैं. इसी तरह, किसी हाइपरटेक्स्ट लिंक के .जरिये आप यदि दूसरी वेबसाइट पर जाते हैं तो उसके नतीजनत किसी भी प्रकार के प्रत्यक्ष या परोक्ष नुकसान के लिए एलआइसी जिम्मेदार नहीं होगी.
- हम आपका ध्यान इस ओर भी दिलाना चाहेंगे कि सार्वजनिक मंचों के इस्तेमाल के दौरान आपसे आपकी शिनाख्त या ई-मेल पता पूछा जा सकता है. उस सूरत में यह जानकारीसार्वजनिक हो जाती हैऔर सवा का इस्तेमाल कर रहे किसी तीसरे पक्ष द्वारा भी इस जानकारी का उपयोग हो सकता है .
- इंटरनेट पर एलआइसी को भेजे गये ई-मेल संदेश पूरी तरह सुरक्षित नहीं माने जा सकते. ऐसे संदेशों के निहित उद्देश्यों की गारंटी नहीं दी जा सकती और एलआइसी ऐसे संदेश भेजने व प्राप्त करने में उपयोगकर्ताओं को हुए किसी न.ुकसान के लिए .जिम्मेदार नहीं होगी.
- इस साइट के लिए जानकारी व सामग्री तैयार करने में हर तरह की सावधानी बरती गई है, लेकिन यह जानकारी और सामग्री आपको 'जैसे हैं' के अंदा.ज में बिना किसी वारंटी या किसी तरह की बाध्यता के उपलब्ध कराई गई है. एलआइसी उपलब्ध कराई गई जानकारी की पर्याप्तता की कोई वारंटी नहीं देता. विशेषकर इस जानकारी और सामग्री के संदर्भ में, हस्तक्षेप, सुरक्षा, त्रुटिहीनता, विशेष उद्देश्य के लिए ा.र्फिंटनेस या कंप्यूटर वायरस से स्वतंत्रता की कोई वारंटी नहीं दी जाती है.
- सूचना, सामग्री, सलाह, सुझाव, रेखांकृत अधिसूचनाएं, सर्कुलर आदि को इस वेबसाइट में ''द कंटेंट'' यानी ''कथ्य'' कहा गया है. अगर उक्त कथ्य में कोई गलतियां हैं, कुछ छूट गया है, टाइिपंग आदि की गलतियां आदि हैं, तो एलआइसी की उसके लिए कोई जिम्मेदारी नहीं है. एलआइसी इस वेबसाइट के जरिये मुहैया कराये गये किसी भी कथ्य के संदर्भ में कोई वारंटी नहीं देता. उक्त कथ्य के आधार पर आपके किसी भी कार्य की ा.र्जिंम्मेदारी व जो.खिम आपका होगा. उक्त कथ्य के किसी भी हिस्से में किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर अपनी मर्जी से सुधार करने का अधिकार एलआइसी के पास है. इस वेबसाइट पर दी गई सामग्री किसी भी रूप में संपूर्ण या इसका कोई हिस्सा एलआइसी से पूर्वानुमति लिये बिना, प्रकाशित या प्रदर्शित नहीं किया जा सकता .
- इस साइट पर दी गई जानकारी एलआइसी से बिना पूर्वानुमति लिये प्रति बनाने, संशोधित करने, अपलोड करने, डाऊनलोड करने, प्रकाशित या पुर्नप्रकाशित करने, प्रेषित करे या वाणिज्यिक उद्देश्यों से वितरित करने पर मनाही है. इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी या सामग्री का किसी भी रूप में पुनर्निर्माण, संशोधन सहित या रहित, बशर्ते कि एलआइसी की पूर्वानुमति न हो तो प्रतिबंधित है और ऐसा किया गया तो इसे कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाएगा तथा गैरकानूनी कार्य की संज्ञा दी जाएगी.
- आपसे अनुरोध है कि यह जान लें कि बीमा कानूनी मामला है और इस साइट www.licindia.com पर दी गई जानकारी, उपकरण या योजनाएं केवल आपकी सामान्य जानकारी के लिए हैं और आपकी बीमा जरूरतों के बारे में .फैसला करने के लिए नहीं. आपको विशेष रूप से सलाह दी जाती है कि अपनी किसी विशेष बीमा .जरूरतों के लिए हमारे किसी एजंट से संपर्क करें .
Mon, 23 Oct 2023 08:42:07 +0000 : पृष्ठ आखरी अपडेट