बोर्ड समितियां
कार्यकारी समिति (एलआईसी अधिनियम, 1956 की धारा 19(1)) |
श्री सिद्धार्थ मोहंती, सीईओ एवं एमडी (समिति के अध्यक्ष) डॉ. मारुति प्रसाद तंगिरला, सरकार द्वारा नामित निदेशक श्री. एम. जगन्नाथ, प्रबंध निदेशक श्री. तबलेश पाण्डेय, प्रबंध निदेशक श्री. सतपाल भानु, प्रबंध निदेशक श्री आर. दोरईस्वामी, प्रबंध निदेशक प्रो. अनिल कुमार, स्वतंत्र निदेशक श्रीमती अंजुली चिब दुग्गल, स्वतंत्र निदेशक श्री. गुरुमूर्ति महालिंगम, स्वतंत्र निदेशक डॉ. वी.एस.पार्थसारथी, स्वतंत्र निदेशकक |
निवेश समिति (एलआईसी अधिनियम, 1956 की धारा 19ए) |
श्री सिद्धार्थ मोहंती, सीईओ एवं एमडी (समिति के अध्यक्ष)
|
लेखा परीक्षा समिति (एलआईसी अधिनियम, 1956 की धारा 19सी और सेबी (एलओडीआर), 2015 के विनियमन 18 को कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 177 के साथ पढ़ें) |
श्री एम. पी. विजय कुमार, स्वतंत्र निदेशक (समिति के अध्यक्ष)
|
जोखिम प्रबंधन समिति (सेबी (एलओडीआर) विनियम 2015 का विनियमन 21) |
श्री गुरुमूर्ति महालिंगम, स्वतंत्र निदेशक (समिति के अध्यक्ष) श्री सिद्धार्थ मोहंती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक श्री एम.जगन्नाथ, प्रबंध निदेशक श्री तबलेश पांडे, प्रबंध निदेशक श्री राज कमल, स्वतंत्र निदेशक श्रीमती. अंजुली चिब दुग्गल, स्वतंत्र निदेशक मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त एक्चुअरी प्रमुख जोखिम अधिकारी |
पॉलिसीधारक संरक्षण, शिकायत निवारण और दावा निगरानी समिति (पीपीजीआर और सीएम समिति) आईआरडीएआई (सीजी) विनियम, 2024 के अनुसार) |
डॉ. रंजन शर्मा, स्वतंत्र निदेशक(समिति के अध्यक्ष) श्री सतपाल भानु, प्रबंध निदेशक श्री आर.दोरैस्वामी, प्रबंध निदेशक श्री. विनोद कुमार वर्मा, स्वतंत्र निदेशक श्रीमती अंजुली चिब दुग्गल, स्वतंत्र निदेशक विशेषज्ञ/ग्राहक प्रतिनिधि |
लाभ समिति (आईआरडीएआई (गैर-लिंक्ड बीमा उत्पाद) विनियम |
श्री सिद्धार्थ मोहंती, सीईओ एवं एमडी (समिति के अध्यक्ष) श्री. राज कमल, स्वतंत्र निदेशक नियुक्त एक्चुअरी मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री. साईं श्रीनिवास धूलिपाला, स्वतंत्र बीमांकिक |
पीएसबी में शेयरधारकों की निदेशक समिति का चुनाव (वित्त मंत्रालय के पत्र संख्या 16/11/2012-बीओ-I दिनांक 03.04.2012 के अनुसार) |
श्री सिद्धार्थ मोहंती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक, समिति के अध्यक्ष श्री. एम. जगन्नाथ, प्रबंध निदेशक श्री. तबलेश पाण्डेय, प्रबंध निदेशक |
आईटी रणनीति समिति (दिनांक 27.03.2018 को एलआईसी बोर्ड की 580वीं बैठक आयोजित) |
|
भवन सलाहकार समिति (510वीं एलआईसी बोर्ड बैठक 20.08.2004 को आयोजित) |
|
इरादतन चूककर्ताओं पर समीक्षा समिति (आरबीआई मास्टर परिपत्र दिनांक 01.07.2014 और 01.07.2015) |
श्री सिद्धार्थ मोहंती, सीईओ एवं एमडी (समिति के अध्यक्ष) श्री. विनोद कुमार वर्मा, स्वतंत्र निदेशक श्री एम.पी.विजय कुमार, स्वतंत्र निदेशक |
हितधारक संबंध समिति (सेबी (एलओडीआर) रेग 2015 का रेग 20) |
श्री विनोद कुमार वर्मा, स्वतंत्र निदेशक (समिति के अध्यक्ष) श्री आर. दोरईस्वामी, प्रबंध निदेशक श्रीमती अंजुली चिब दुग्गल, स्वतंत्र निदेशक |
नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एलआईसी अधिनियम, 1956 की धारा 19बी) |
प्रो अनिल कुमार, स्वतंत्र निदेशक, (समिति के अध्यक्ष) डॉ. मारुति प्रसाद तंगिरला, सरकार द्वारा नामित निदेशक श्री सिद्धार्थ मोहंती, सीईओ एवं एमडी (समिति के अध्यक्ष) डॉ. रंजन शर्मा, स्वतंत्र निदेशक श्री. विनोद कुमार वर्मा, स्वतंत्र निदेशक श्री. गुरुमूर्ति महालिंगम, स्वतंत्र निदेशक |
ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) समिति (पर्यावरण, सामाजिक एवं शासन) समिति (बोर्ड परिपत्र संकल्प/2024-25/012 दिनांक 23 सितम्बर 2024 के अनुसार) |
डॉ. वी.एस. पार्थसारथी, स्वतंत्र निदेशक, (समिति के अध्यक्ष) श्री एम जगन्नाथ, प्रबंध निदेशक श्री सतपाल भानु, प्रबंध निदेशक प्रो. अनिल कुमार, स्वतंत्र निदेशक ईएसजी क्षेत्र में उपयुक्त रूप से योग्य और अनुभवी दो बाहरी सदस्य
|
Thu, 05 Dec 2024 06:48:09 +0000 : पृष्ठ आखरी अपडेट